December 24, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय में सीनियर्स ने जूनियर छात्र-छात्राओं को दिया वेलकम पार्टी

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में वाणिज्य संकाय के एमकॉम प्रथम सेमेस्टर एवं बीकॉम प्रथम के छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ छात्र-छात्राओं की ओर से वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल पांडे, वाणिज्य संकाय के प्रभारी विभागाध्यक्ष अशोक मिश्रा, संकाय के प्राध्यापक राकेश राठौर, गुलशन देवांगन, योगेश पटेल एवं शिव साहू, भू-विज्ञान के अतिथि व्याख्याता प्रकाश मिरी उपस्थित रहे। डॉ. पांडे ने अपने संबोधन में बताया कि महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं बहुत ही अनुशासित रहते हैं। परीक्षा के संबंध में उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनेक जानकारी प्रदान की। संकाय के प्रभारी विभागाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को उनके विषय के संबंध में और उसकी उपयोगिता और आगामी भविष्य में उपलब्ध होने वाले रोजगार के संबंध में अपने आशीर्वचन के रूप में कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य संकाय छात्र परिषद के अध्यक्ष हरनारायण कश्यप, उपाध्यक्ष शिल्पा मिश्रा, सचिव निकिता राठौर, सहसचिव प्रीति राज, स्नेह जायसवाल, प्रिया राठौर, रिचा, अनुपम गुलशन, मधुसूदन पांडे, शिवम एवं संकाय के छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया।

Spread the word