सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है
कोरबा। वार्डों में कांग्रेस ने बैठक लेकर प्रचार-प्रसार अभियान को निरंतर जारी रखा है। खासकर शहर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी जा रही है और आने वाले समय में उठाये जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने वार्ड क्रमांक 7 और 9 में बैठक ली। बैठकों की सबसे बड़ी बात यह है कि महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।
वार्ड क्रमांक 7 मोतीसागरपारा में बैठक को संबोधित करते हुए सपना चौहान ने कहा कि शहरों में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। हर गली मोहल्ला, पारा टोला, अस्पताल एवं स्कूलों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। मुख्य सड़क से दूर के इलाकों में विशेष रूप से कार्य जा रहा है, ताकि लोगों को यातायात में किसी प्रकार का सामना करना न पड़े। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सड़कों का निर्माण होने से आवागमन में सुविधा होती है और इनमें नागरिकों को लाभ होता है। सिर्फ कार्य करना ही जरूरी नहीं है बल्कि कार्य को सही व समुचित ढंग से किया जाना चाहिए और यही कार्य कांग्रेस के शासनकाल में किया जा रहा है। बैठक में संतोष लांझेकर, शिव पटेल, राकेश चौहान, कुलदीप अहिवार, प्रदीप सागर, राम्या यादव, कृष्ण बाई यादव, बागमती बाई, कुसुम यादव, तीजबाई यादव एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
वार्ड क्रमांक 9 भिलाईखुर्द में बैठक को संबोधित करते हुए सपना चौहान ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत वन भूमि पर काबिज आदिवासी परिवारों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जा रहा है। कोरबा शहरी क्षेत्र में भी बहुत लोग वर्षों से वन भूमि पर कब्जा करके अपना आशियाना बना रखे हैं। ऐसे लोगों के लिए भी राज्य सरकार द्वारा भूमि का हक दिलाने के कार्य कर रही है। इसमें प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सफलता मिल रही है। अब आदिवासी परिवारों को बेदखल होने का डर नहीं रहेगा। बैठक में किशन मिरी, भरत मनी, फिरत डहरिया, राकेश डहरिया, राधेलाल डहरिया, हरिशचंद मिरी, शकुंतला मिरी, सावनी डहरिया, अनामिका सोनवानी, पूजा टंडन, रूपलता सहित अन्य वार्डवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।