November 27, 2024

प्रधान डाकघर में मनाया गया राष्ट्रीय डाक सप्ताह

0 आत्मानंद व डीएवी विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
0 उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों व प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

कोरबा।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधान डाकघर कोरबा में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया गया। 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस पर प्रधान डाकघर कोरबा परिसर में ग्राहकों को भारतीय डाक की उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया गया। 11 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा में डाक जीवन बीमा, बचत बैंक योजना, सुकन्या समृद्धि खाते एवं महिला सम्मान खाते के बारे में प्रचार-प्रसार कर व्यवसाय प्राप्त किया।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह में कुल 90 खाते, 25 डाक जीवन बीमा 12480000 रुपये का प्राप्त किया गया। 11 अक्टूबर को फिलाटेली दिवस के अवसर पर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में फिलाटेली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सुयश कौशिक को प्रथम, शुभम कुमार सिंह द्वितीय, रिया तम्बोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 12 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस पर स्टाफ के साथ बीएनपीएल ग्राहकों, डाकियों एवं मेल प्रभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बीएनपीएल सुविधा, विदेश पार्सल भेजने, पोस्टमैन मोबाइल एप्पलीकेशन में कार्य करने तथा 100 प्रतिशत पत्र वितरण के लिए डाकियों को प्रेरित किया गया। मेल प्रभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी बलराम सिंह एमटीएस एवं नोहर लाल धिरहे डाकिया को वितरण के लिए पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डाक सप्ताह के अंतिम दिन 13 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल खरमोरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हेमंतो मुखर्जी प्राचार्य ने डाक विभाग के कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व किया। इसमें शाला के सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं, फिलाटेली टिकट, डाक जीवन बीमा, पासपोर्ट, आधार बनाने के संबंध में डाकपाल विजय दुबे एवं अजय सिदार एमई ने अवगत कराया। समारोह में उपस्थित सभी को ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। फिलाटेली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत भी किया गया। अंत में प्राचार्य हेमंतो मुखर्जी ने डाक विभाग की सेवाओं को उत्तम बताते हुए अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर सभी का धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread the word