November 23, 2024

प्रत्याशी घोषित होने के बाद जयसिंह ने अपनी व सरकार की गिनाई उपलब्धियां

0 मां सर्वमंगला, काली व हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के बाद सोमवार से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार अभियान
0 कहा, 10 साल विपक्ष में रहकर भी लोगों का किया काम

कोरबा।
कांग्रेस की पहली सूची रविवार को जारी हुई। कोरबा विधानसभा से जयसिंह अग्रवाल को पुन: कोरबा का प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्याशी बनाये जाने के बाद जयसिंह अग्रवाल रविवार की शाम कांग्रेस कार्यालय में पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुए और पिछले पांच साल में सरकार और अपनी उपलब्धियां गिनाई। अग्रवाल ने कहा कि सोमवार को मां सर्वमंगला, मां काली व हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के बाद अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 10 साल विपक्ष में रह कर भी लोगों का काम किया और राजस्व मंत्री बनाए जाने के बाद हमने अंग्रेजों के जमाने के जो कानून चले आ रहे थे जिससे लोगों को राजस्व के कामों में देरी के साथ-साथ कई कठिनाई आ रही थी उसे दूर करने के लिए हमने ऐसे कानून को विलोपित कर लोगों को राहत दिलाई, जिससे राजस्व कार्यों में तेजी लाने का काम किया।
अग्रवाल ने कहा कि जो काम महीने, दो महीने में नहीं हो पाता था आज इस कानून की बदौलत दो से चार दिन में हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा में 1320 मेगावाट का पावर प्लांट दर्री में लगाने की स्वीकृति हमने राज्य सरकार से दिलाई, ताकि कोरबा के लोगों को रोजगार मिल सके। वहीं बालको के विस्तार प्लांट में जनसुनवाई को निर्विघ्न रूप से कराकर हमने बालको के पावर प्लांट का रास्ता साफ किया, जिसका काम तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों को भरपूर रोजगार मिलेगा। अग्रवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब हमने एसईसीएल से सड़क बनाने के नाम पर 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई। शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी हमने बेहतर काम करने का प्रयास किया है। इसी का परिणाम है कि कोरबा में आत्मानंद स्कूल, कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो चुकी है जिससे बच्चों को लाभ मिल रहा है। वहीं आत्मानंद स्कूल की मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में यहां उसकी संख्या और बढ़ाने पर भी काम चल रहा है। शहर के मध्य स्थित अशोक वाटिका जो वन विभाग के कब्जे में था और अव्यवस्थित था जिसे प्रयास करके हमने राजस्व को वापस दिलवाया और उसमें छत्तीसगढ़ का सबसे बेहतरीन गार्डन बनवाकर अपने शहर के लोगों को उपहार स्वरूप दिया है। इसके साथ ही कोरबा के मानिकपुर की पुरानी खदान जिसे हम पोखरी के नाम से जानते हैं उसके सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि हमने दिलाई है, जिससे उसका सौंदर्यीकरण हो सके और वह एक बेहतर पूजा घाट के रूप में विकसित हो सके, जिसका काम चल रहा है। सरकार ने भूमिहीन लोगों को जिसका कब्जा था उन्हें पट्टा देने का काम किया है। पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा दस हजार पट्टा वितरित कोरबा जिले में किया जा चुका है। शेष बचे लोगों को आचार संहिता के कारण रोक दिया गया है। चुनाव के बाद तत्काल पट्टा वितरण का काम किया जाएगा है। पत्रकार वार्ता के दौरान राजकिशोर प्रसाद, उषा तिवारी, सुरेंद्र जायसवाल, श्याम सुंदर सोनी, रमेश जायसवाल, सत्येंद्र वासन, संतोष राठौर, विकास सिंह, सुरेश सहगल सहित काफी सख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word