October 6, 2024

सुखरीकला में रासेयो का एक दिवसीय उन्मुखीकरण दिवा शिविर

0 गांधीजी का सपना खादी महोत्सव का आयोजन
0 खादी पर नुक्कड़ नाटक व भाषण प्रतियोगिता आयोजित
0 फीट इंडिया-हीट इंडिया पर फोकस

कोरबा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने एक दिवसीय रासेयो उन्मुखीकरण दिवा शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रासेयो जिला संगठक वाईके तिवारी कोरबा, विशिष्ट अतिथि रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जीपी बघेल उमरेली और सहायक कार्यक्रम अधिकारी देवांगन उमरेली रहे। अध्यक्षता संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी ने की। युगपुरुष स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विक्की बरेठ, हिमेश राज चौहान, पुष्पेंद्र मन्नेवार ने रासेयो गीत नौजवान आओ रे व जय जगत जय जगत पुकारे जा गीत गाकर शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों में जोश और उमंग भर दिये।

शिविर के मंचीय उद्बोधन में तिवारी ने कहा कि ग्राम सेवा के माध्यम से ग्राम विकास के साथ-साथ स्वयं का विकास का कार्य एनएसएस सिखाता है। स्वयंसेवक स्वस्फूर्त स्वतंत्र रूप से स्वयं के स्वास्थ्य को स्वस्थ रख राष्ट्र हित में तत्पर रहने के लिए प्रतिदिन योगासन, प्राणायाम, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम कर अपने आसपास के पांच लोगों को योगा के लिए जागृत करना एनएसएस का उद्देश्य है। गांधीजी का सपना खादी कपड़े और उत्पाद पर युवाओं को प्रेरित करने की बातें कही। खादी फार नेशन-खादी फार फैशन के नारे लगा कर खादी उत्पाद पर नुक्कड़ नाटक और भाषण प्रतियोगिता का ओयोजन किया गया। 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खादी महोत्सव आयोजित कर हाथ करघा तथा हैंडलूम पर बनाये जाने वाले कपड़े खरीदने व पहनने पर जोर दिया गया। मंचस्थ अतिथियों का सम्मान रासेयो मोमेंटो भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर तथा आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर, जीएस श्रीवास, केएस कंवर, एल डहरिया, एमआर राज, डीएल कंवर, एलएन सोनकर, एम अवस्थी, अनिता साहू, ज्योति सोनी, पुरुषोत्तम कंवर, संजय कर्ष, भृत्य पुनीत राम खाण्डे, नान बाई, अरविंद यादव सहित एनएसएस स्वयंसेवक विक्की बरेठ, पुष्पेंद्र मन्नेवार, राहुल यादव, हिमेश, नेहा बरेठ, शारदा केवट, ज्योतिका मन्नेवार, रश्मि गबेल, पुनम बरेठ, विकास गबेल, कुमार बरेठ सहित समस्त छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा।

Spread the word