November 7, 2024

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में हुई कोयला खान भविष्य निधि संगठन की त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक

कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सभागार में सोमवार को कोयला खनन सीएमपीएफ, भविष्य निधि के संबंध में अति आवश्यक बैठक हुई। क्षेत्रीय सीएमपीएफ कमिश्नर आरके सिन्हा मुख्यालय बिलासपुर एवं राव मुख्यालय बिलासपुर, महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र दीपक पंड्या की उपस्थिति में पेंशन संबंधित होने वाले कर्मचारियों की समस्याओं एवं उसके निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसी परिप्रेक्ष्य में आज पेंशन अदालत भी रखी गई थी, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कमिश्नर ने समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी कर्मचारियों को होने वाले समस्याओं से अवगत कराया एवं मात्रात्मक त्रुटि के कारण जो समस्या आ रही है उस पर भी चर्चा की गई। साथ ही पुराने पेंशन प्रकरणों के निराकरण पर भी सम्मानित सदस्यों ने अपनी बात एवं सुझाव रखे। बैठक में क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य दीपेश मिश्रा, धर्मा राव, अशोक सूर्यवंशी, के विश्वास, अनूप सरकार, मोहन सिंह प्रधान, राज गोपाल सिंह, किशोर सिन्हा, सुरेंद्र मिश्रा सहित प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कोरबा, उप कार्मिक प्रबंधक केपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा अरोरा, उपकार्मिक प्रबंधक संजय सिंह, शक्ति सिंह सहित समस्त उप क्षेत्रों से आये कार्मिक विभाग के विभाग प्रमुख एवं सीएमपीएफ बिलासपुर से आए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में कार्मिक प्रबंधक केएस ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।

Spread the word