November 23, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय में मतदान जागरूकता अभियान

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में मानव श्रृंखला एवं रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्वीप अधिकारी डॉ. एसके मूर्ति ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। मानव श्रृंखला कार्यक्रम में डॉ. आईके कौशिक, प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल पांडेय, डॉ. केके दुबे, केके चौधरी, डॉ. रानु राठौर, डॉ उत्सा दासगुप्ता, रूचि तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान हेतु मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने यह कार्यक्रम किया गया है। जागरूकता अभियान के अंतर्गत कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थियों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों, नवविवाहितों, दिव्यांगजनों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को ध्यान में रखकर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। महाविद्यालय की स्वीप समिति मतदान बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इसके तहत दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान समारोह, नव मतदाताओं को फार्म-6 भराना, महाविद्यालयों में रंगोली, प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, वाद-विवाद एवं भाषण तथा रैली निकालकर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Spread the word