November 7, 2024

तीन माह से रद्द गेवरारोड-रायपुर मेमू लोकल, त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी परेशानी

कोरबा। त्योहारी सीजन में भी रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू लोकल रद्द हुए लगभग तीन माह बीत गए हैं, लेकिन अभी गाड़ी चालू नहीं की गई है। प्रबंधन ने बिना कारण बताए आगामी आदेश तक के लिए गाड़ी को रद्द किया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इस लोकल के अलावा गेवरारोड से सीधे रायपुर जाने के लिए कोई दूसरी गाड़ी नहीं है।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आगे गंतव्य स्थान तक जाने के लिए यात्रियों को पहले कोरबा पहुंचना पड़ रहा है। इसके बाद यहां से सफर शुरू करना पड़ रहा है। इस कारण सबसे अधिक परेशानी कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, बांकीमोंगरा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोरबा से भी मुख्य स्टेशन के साथ ही छोटे-छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को गंतव्य स्थान तक जाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। दीपावली पर्व नजदीक है। लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। ट्रेनों में भीड़ चल रही है। ऐसे में लगभग तीन महीने से बंद गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू लोकल के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, लेकिन प्रबंधन की रुचि इस गाड़ी को चालू करने को लेकर नहीं दिखा रही है। दूसरी ओर ट्रेनों की लेट लतीफी का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लिंक एक्सप्रेस व शिवनाथ के कोरबा पहुंचने के समय में सुधार नहीं किया जा रहा है। ट्रेन रोजाना तीन से चार घंटे की देरी से कोरबा पहुंच रही है। रविवार को शिवनाथ एक्सप्रेस चार घंटे और लिंक एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से कोरबा पहुंची। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी रही। ट्रेन के रद्द होने से गेवरारोड, उरगा, सरगबुंदिया, मड़वारानी, बालपुर सहित अन्य स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। जबकि मजदूर व छोटे कारोबारी नियमित रूप से शहरी क्षेत्र की ओर काम की तलाश में लोकल ट्रेन से ही आवाजाही करते हैं। इस कारण गाड़ी को लाइफ लाइन कहा जाता है, बावजूद इसके ट्रेन को शुरू करने को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है।

Spread the word