November 23, 2024

डीपीएस बालको के अथर्व व आशिता का राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के लिए चयन

कोरबा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाली 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता अंडर 14 वर्ग के लिए कोरबा के बालको डीपीएस से 2 छात्रा-छात्राओं का चयन हुआ है। प्रतियोगिता 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित होगा। अंडर 14 वर्ग के छात्रा-छात्राओं का चयन एथलेटिक्स के लिए हुआ है। कक्षा आठवीं के छात्र अथर्व अग्रवाल पिता शंकर अग्रवाल का चयन 200, 400 मीटर एवं बाधा दौड़, वहीं कक्षा सातवीं की छात्रा आशिता यादव पिता कैलाश यादव का चयन 100 व 200 मीटर के लिए हुआ है। बता दें कि ये इनका चयन 23वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता जगदलपुर में 5 से 8 अक्टूबर को आयोजित हुई थी में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। ये दोनों छात्र-छात्रा 16 से 20 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शाला कीड़ा प्रतियोगिता अंडर 14 में शामिल होंगे। डीपीएस बालको के प्राचार्य कैलाश पवार, खेल शिक्षक संजय बरेट व शिक्षक शुक्ला ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

Spread the word