November 23, 2024

आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में लगा आनंद मेला, साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कोरबा। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पंप हाउस में आनंद मेला व साइंस एग्जीबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने जहां लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए, वहीं सांइस एग्जीबिशन में बच्चों ने अपने मॉडल पेश किए।
साइंस एग्जीबिशन और आनंद मेला का शुभारंभ एसएमडीसी के अध्यक्ष एस मूर्ति एवं जिला बाल विज्ञान समन्वय डॉ. फरीना अली ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी रखी थी। साथ ही आनंद मेला में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन रखे थे, जिसे बच्चों के पालक सहित भारी संख्या में मौजूद लोगों ने खूब चाव से आनंद लिया और आयोजन की प्रशंसा की। अतिथियों ने शाला के प्राचार्य विवेक लांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साह बढ़ता है। साथ ही उन्हें नए-नए गतिविधियों का और अधिक जानकारी प्राप्त होने का अवसर मिलता है। अतिथियों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य शिवनारायण श्रीवास, मन्दाकिनी चंद्रा सहित शाला के शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निशा चंद्रा ने किया।

Spread the word