November 23, 2024

नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगने वाला फरार आरोपी डॉ. प्रधान गिरफ्तार

कोरबा। बिलासपुर जिला के थाना चकरभाठा पुलिस ने 13 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार की ठगी करने वाले कोरबा के फरार आरोपी डॉ. चन्द्रप्रकाश प्रधान को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रधान व अन्य के द्वारा सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवकों को शिकार बनाया गया। वह अपराध दर्ज होने के बाद से एक साल से लगातार फरार था।
आरोपी डॉ. चन्द्र प्रकाश प्रधान (41) बरबसपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोरबा का रहने वाला है। आरोपी प्रधान, ललित केशरवानी, अभिरुप मंडल, रजनी केशरवानी के द्वारा प्राथी रुद्र कुुमार कौशिक एवं अन्य 12 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार लेकर धोखाधड़ी किया गया है। इसकी रिपोर्ट थाना चकरभाठा में अगस्त माह में दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा अभय सिंह द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी। आरोपी रिपोर्ट दिनांक से लगातार फरार था। मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी डॉ. चंद्र प्रकाश प्रधान चकरभाठा मार्केट में आया हुआ है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर न्यायालय में पेश किया गया।

Spread the word