नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में काव्या ने जीता गोल्ड
कोरबा। छठवीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता राउरकेला में आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन से 120 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। इसमें कोरबा जिला के पाली ब्लॉक से काव्या डिक्सेना पिता नारायण डिक्सेना का भी चयन हुआ था। इन्होंने नेशनल में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने स्कूल और अंचल का नाम रोशन किया। काव्या मार्शल आर्ट ट्रेनिंग प्रशिक्षण चंचल डिक्सेना से ले रही हैं। इस उपलब्धि के लिए वह अपने गुरु मोनिका चक्रधारी और चंचल डिक्सेना की आभारी हैं।