December 24, 2024

वेलफेयर कमेटी ने कॉलोनी परिसर का किया सर्वे

0 एल्डरमेन की मेहनत लायी रंग, जल्द शुरू होंगे रुके कार्य, मिला आश्वासन
कोरबा।
एसईसीएल प्रबंधन के क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी (कल्याण समिति) ने कॉलोनी परिसर में साफ-सफाई नाली एवं दीपका कॉलोनी से दीपका चौक निकलने वाले दोपहिया वाहन के लिए गौरव पथ से लगे कॉलोनी के द्वार का सौंदर्यीकरण के लिए सर्वे किया है। कॉलोनोवासीयों एवं एल्डरमैन अफजल अली के साथ इन सब व्यवस्थाओं को लेकर समस्यास्थल पर पहुंच कर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अफजल अली ने अधिकारी एवं समस्त वेलफेयर समिति के सदस्य को वार्ड क्रमांक 16 की जनसमस्याओं से अवगत कराया। सिविल अधिकारी अग्रवाल, राजेश सिंह, भानुप्रताप सिंह, महेंद्र पाल ने आश्वासन देते हुए अगले दो महीने के अंदर ही कॉलोनी मार्ग से दीपका चौक के रास्ते दोपहिया वाहन के आवागमन को व्यवस्थित एवं सुगम कर देने का आश्वासन दिया। कॉलोनी के सभी वार्ड में साफ-सफाई एवं नाली को चौड़ा कर व्यवस्थित करने का भी आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर अफजल अली ने कॉलोनीवासियों के साथ मिल कर एसईसीएल प्रबंधन की वेलफेयर कमेटी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Spread the word