December 24, 2024

BREAKING : कटघोरा में आज फिर मिले 8 कोरोना संक्रमित

कोरबा 03 सितंबर। कटघोरा नगर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है. कटघोरा शहर में आज तीसरे दिन भी कोरोना से पीड़ित मरीजो का मिलना जारी रहा. इनमे एक दर्री क्षेत्र का युवक भी शामिल है जिसका टेस्ट कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में हुआ था. शेष अन्य मरीज कल संक्रमित हुए नगर पालिका कर्मी व वार्ड क्रमांक 03 निवासी मरीज के परिजन है. इस तरह चार महिला व चार पुरुषों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीजो को अस्पताल भेजे जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. सभी नए मरीजो को स्याहिमुड़ी के सीपेट में दाखिल कराया जाएगा.

Spread the word