November 23, 2024

प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुनाई दे रही रामधुन

0 बच्चों ने भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमान की निकाली जीवंत झांकी
कोरबा।
भगवान राम की भक्ति में पूरा देश डूबा हुआ है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, रामभक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ऊर्जाधानी भी राममय हो चुकी है। शहर से लेकर गांव तक जिले भर में आयोजनों की तैयारी की जा रही है। सुबह से रात तक रामधुन जगह-जगह सुनाई दे रही है। प्रमुख मार्गों व चौक-चौराहों को भगवामय किया जा रहा है। श्रीराम के नाम के झंडे और तोरण जगह-जगह बांधे जा रहे हैं।

जिले के सभी मंदिरों में आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इन आयोजनों में शैक्षणिक संस्थान भी पीछे नहीं हैं। सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुराना बस स्टैंड एवं बुधवारी स्थित विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। पुराना बस स्टैंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ शोभायात्रा में बच्चे श्रीराम का नारा लगाते हुए चल रहे थे तो वहीं भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमान की जीवंत झांकी श्रद्धा का केंद्र रही। भगवान राम का आदमकद छायाचित्र भी शोभायात्रा में शामिल किया गया था। इसी तरह शिशिु मंदिर बुधवारी स्कूल से शोभायात्रा प्रारंभ होकर बुधवारी बाजार, महाराणा प्रताप चौक, घंटाघर चौक होते हुए सुभाष चौक, निहारिका, आईटीआई चौक से भ्रमण कर वापस विद्यालय पहुंचा। सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी शोभायात्रा में शामिल रहे। भजन-कीर्तन भी किया जाता रहा। इस दौरान पुलिसकर्मी व्यवस्था और सुरक्षा के लिए साथ चलते रहे। इसी तरह श्रीराम सेना की युवा टीम अपने अध्यक्ष आशीष गुप्ता के साथ मिलकर श्रीराम की मर्यादा का पाठ लेकर लोगों को उसे अपने जीवन में धारण करने, खासकर युवाओं और बच्चों में इनका संचार करने अभियान चला रही है। भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्री राम सेना द्वारा कोरबा में भव्य आयोजन किए जाएंगे। जिले में दीपावली की तर्ज पर उत्सव मनाने की तैयारी भी की जा रही है। इनके द्वारा लोगों को दीया, बाती माचिस, मौली-रोली से युक्त पैकेट बांटे जा रहे हैं, ताकि 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ रामोत्सव मनाया जा सके। दुकानों और घरों, दफ्तरों तक जाकर इसे वितरण किया जा रहा है। श्री राम सेना के संरक्षक अशोक चावलानी, अध्यक्ष आशीष गुप्ता के अलावा उपाध्यक्ष अभिषेक शास्त्री, विक्रम यादव, वैभव अग्रवाल, सचिव शुभम सिंह, सह सचिव गौरव परमार, कोषाध्यक्ष मोहित बतरा, कार्यकारिणी सदस्यों में शुभम साहू, अजय अग्रवाल, विक्रम यादव, वरिष्ठ सलाहकार विकास अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, दीपक देवड़ा, विकेश झा, पियूष गुरुद्वान, राजेश यादव, राजा राव, संतोष पाल, राजीव तिवारी, अनूप आग्रवाल, आशीष अग्रवाल इस अभियान में जुटे हैं।

Spread the word