November 23, 2024

नहीं बनी फोरलेन सड़क, मार्ग पर आधा दर्जन जर्जर पुल से हादसे का खतरा

कोरबा। फोरलेन सड़क के एक हिस्से कोरबा-चांपा मार्ग का निर्माण चल रहा है, जबकि कटघोरा से कोरबा तक के फोरलेन सड़क निर्माण काम अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। जमीन अधिग्रहण विवाद में मामला फंसने की वजह से अब तक इसका टेंडर नहीं हो सका है। बीच में लेआउट और डिजाइन बदलने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब तक यह फाइनल नहीं हो सका है।
गोपालपुर से कटघोरा के बीच आधा दर्जन पुल जर्जर स्थिति में है। पीडब्ल्यूडी के पास फंड नहीं है, इसलिए पुल की रेलिंग की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। रेलिंग में बांस-बल्ली बांधकर काम चलाया जा रहा है। दर्री से लेकर गोपालपुर तक सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। गोपालपुर से कटघोरा तक की सड़क का चौड़ीकरण अब तक नहीं हो सका है। सड़क पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। इस दबाव के बीच सड़क के संकरे पुल-पुलिया और उसकी रेलिंग भी टूटकर लटक रही है। गौरतलब है कि कटघोरा-कोरबा मार्ग के कुछ हिस्से में पिछले महीने डामरीकरण कराया गया था, लेकिन पुल की मरम्मत उस काम के हिस्से में शामिल नहीं था, इसलिए पुल को उसी हाल में छोड़ दिया गया है।

जेंजरा के समीप कटघोरा चौराहे पर आए दिन वाहन टकराते हैं। दरअसल चौक बीते पांच साल से अव्यवस्थित है। इतने व्यस्त चौक पर एक भी हाइमास्ट लाइट नहीं लगी है। शाम के बाद चौक के बीचों-बीच रखे स्टॉपर से वाहन भिड़ जाते हैं। अभी गोपालपुर से लेकर कटघोरा बायपास तक करीब 15 किमी सड़क पर इन दिनों सबसे अधिक वाहनों का दबाव है। दरअसल अब तक इस मार्ग पर कोयला, फ्यूल टैंकर व सिलेंडर के वाहनों का ही दबाव था, लेकिन अब राखड़ लोड वाहनों के दिनभर आवाजाही से छोटे वाहन चालकों के लिए सड़क परेशानी का सबब बन चुके हैं।

Spread the word