November 23, 2024

38 स्टेट चैंपियन कर रहे ट्रेनिंग, विजेता बनने का है लक्ष्य

कोरबा। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ को इस बार की राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। आगामी दिनों में यह 37वीं सबजूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप सरदार बलबीर जुनेजा स्टेडियम बूढ़ापारा रायपुर में 1 से 4 फरवरी तक आयोजित होगी। इस अखिल भारतीय स्पर्धा में प्रदेश के 38 स्टेट चैंपियन छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो वर्तमान में कठिन अभ्यास कर रहे हैं। उनके लिए कोरबा के एचटीपीपी पश्चिम स्थित जूनियर क्लब में 10 दिवसीय अभ्यास शिविर लगाया जा रहा है।
पहले ही फाइनल हो चुकी छत्तीसगढ़ की टीम 18 जनवरी से 10 दिवसीय तक आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ व खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर कोरबा के एचटीपीपी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में आयोजित की जा रही है। ताइक्वांडो के कोच लोकेश राठौर और लीला यादव इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। स्टेट चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाले विजयी खिलाड़ी ही इस शिविर में भाग लेकर खेल के दांव-पेंच व बारीकियों में अपनी प्रतिभा निखारने कठिन अभ्यास कर रहे हैं, जो रायपुर में ही आयोजित होने जा रही इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Spread the word