November 25, 2024

पंचों ने कनकी के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने दिया आवेदन

कोरबा। जिले में विकासखंड करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकी के सरपंच के विरुद्ध पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। पंचों ने वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सरपंच ने ग्राम पंचायत में कभी ग्राम सभा नहीं करवाई। उन्होंने कहा कि नियम तो कहता है कि पंचायती राज अधिनियम के तहत् सरपंच को पंचों की बैठक कर विकास कार्य के लिये प्रस्ताव बनाना चाहिए और पंचायत में ग्राम सभा बैठक करवाकर प्रस्ताव बनाना चाहिए, लेकिन वास्तव में सरपंच ऐसा नहीं कर रहा है। अपने मन से विकास कार्य के लिये राशि बैंकों से आहरण कर रहा है, जिसके अंतर्गत जिला खनिज न्यास की राशि 10 लाख, 15वें वित्त की राशि 6 लाख, मूलभूत की राशि 2 लाख, सांसद-विधायक मद की राशि 2 लाख, व्यक्तिगत शौचालय एसबीएम की राशि 6 लाख आदि शामिल है। इस संबंध में पंचों ने कलेक्टर को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है।

Spread the word