September 23, 2024

नोटिस के बाद भी जारी हैं अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण…नगर पालिका बनी मूक दर्शक..क्या कलेक्टर लेंगे संज्ञान ?

शिकायत के बाद श्रम विभाग की कार्यवाही

मुंगेली 05 सितंबर. नियमों-कानून में पारंगत माने जाने वाले नगर पालिका के अधिकारियों के द्वारा जारी नोटिस को दरकिनार कर अभी भी अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जारी हैं, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, श्रम विभाग और नगर पालिका को किये गए शिकायत में बताया गया कि बिना अनुमति शंकर मंदिर मल्हापारा के आगे रवि गैस एजेंसी के सामने तालाब के पास बिना अनुमति के अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा, जिस पर कार्य रोक कार्यवाही की मांग की गई थी, नगर पालिका के द्वारा संबंधित को नोटिस जारी कर हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल बन्द कर भवन निर्माण अनुमति हेतु सम्पूर्ण दस्तावेज नगर पालिका में जमा करने कहा गया, हालांकि नोटिस में समय-सीमा/दिवस का उल्लेख नही हैं, इसके साथ ही नोटिस में आगे कहा गया कि भवन निर्माण की अनुमति लेने के पश्चात ही कार्य प्रारंभ करने कहा गया, अन्यथा अवैध निर्माण करने वाले के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की बात की गई थी। नगर पालिका द्वारा जारी नोटिस के बाद भी अवैध कॉम्प्लेक्स में निर्माण कार्य जारी रहना ऐसा प्रतीत होता हैं मानो नगर पालिका नोटिस देकर अपना पल्ला झाड़ ली हैं और अब भी जारी निर्माण कार्य में मूकदर्शक बनी हुई हैं, मुंगेलीवासियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब नगर पालिका नोटिस जारी की हैं तो इस अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य बंद हो जाना था परंतु अभी भी कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जारी रहने से और नगर पालिका मौन रहने से कई संदेहास्पद स्थिति उत्पन्नहो रही हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक के समयावधि में श्रम विभाग का अमला इस अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण वाले जगह में पहुँच मजदूरों से सम्बंधित अपनी कार्यवाही कर रही हैं। इसके साथ ही कलेक्टर को भी इस मामलें में सख्त कार्यवाही किया जाना चाहिए, अब देखना हैं कि मामले में आगे क्या कार्यवाही की जाती हैं।

Spread the word