November 22, 2024

अब शिवनाथ एक्सप्रेस में एलएचबी कोच, आरामदायक सफर का मिलेगा मजा

कोरबा। शिवनाथ एक्सप्रेस और बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को अगले सप्ताह से एलएचबी कोच वाली रैक के साथ आरामदायक सफर का मजा मिलेगा। काफी समय से इस ट्रेन के रैक को बदलने की प्लानिंग की जा रही थी। एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त है। रेल परिचालन की दृष्टि से भी एलएचबी कोच काफी सुरक्षित है।
वर्तमान समय की मांग और स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 किलोमीटर की तुलना में 160 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है। इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है। आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक है। इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा मिलेगी। एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। वहीं दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक होता जा रहा है। सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस एवं बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर, इंटरसिटी एक्सप्रेस में पारंपरिक कोच के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध करा रही है। यह सुविधा नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में 12 मार्च से कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में 13 मार्च से उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में 12 मार्च से नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में 14 मार्च से उपलब्ध रहेगी।

Spread the word