आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों की जांच में जुटी कटघोरा पुलिस
0 मातहतों के साथ चौक-चौराहों पर मोर्चा सम्हाले हैं टीआई
कोरबा। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। जिले में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। कोरबा जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं संवेदनशील इलाकों में अभी से पैनी नजर रखी जा रही है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ सड़क पर उतरकर वाहनों की सघन जांच शुरू की। इस दौरान चार पहिया वाहनों में लगे काले फिल्म, राजनीतिक बोर्ड तथा आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई के साथ समझाइश दी गई। कटघोरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में चेकिंग पाइंट लगाकर आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की सघन चेकिंग की गई। नेशनल हाईवे मार्ग, बस स्टैंड में भी संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामानों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने कटघोरा पुलिस विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग, वाहनों में पेट्रोलिंग, क्राइम पेट्रोलिंग द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, सुनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार हथियार रखकर घूमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की भी चेकिंग की जा रही है।