November 22, 2024

टीचर्स एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी के संबंध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0 कोरबा शांतिपूर्ण चुनाव कराने कलेक्टर ने लिये अहम निर्णय
कोरबा।
लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी-अधिकारियों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने व 55 वर्ष से अधिक उम्र, गंभीर बीमारी से ग्रसित, शिशुवती, गर्भवती महिला कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर चर्चा की।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक, मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने सकारात्मक चर्चा व निर्णय के लिए कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों के हितार्थ में सौंप गए ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए कहा कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण सभी विकासखंड मुख्यालय में होगा। प्रशिक्षण में ज्यादा परेशानी नहीं होने पर द्वितीय चरण का भी प्रशिक्षण सभी विकासखंडों में होगा। चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों-अधिकारियों को चुनाव मानदेय की राशि निर्वाचन पश्चात लगभग 3 से 5 दिन के अंदर ऑनलाइन भुगतान हेतु होगा। विधानसभा पाली-तानाखार के लिए मतदान सामग्री वितरण व जमा कटघोरा में किया जाएगा, ताकि दूर वालों के लिए सुविधा हो। कोरबा स्थानीय वालों हेतु पति पत्नी अगर नौकरी में है तो पत्नी का ड्यूटी लगने पर पति का ड्यूटी नहीं लगाने का प्रयास किया जाएगा। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं, अधिक उम्र, दिव्यांग, गंभीर बीमारी से ग्रसित कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाने, मतदान सामग्री जमा करने हेतु पर्याप्त काउंटर की व्यवस्था, सामग्री वितरण व जमा केंद्र में कैंटीन का यथासंभव व्यवस्था, ताकि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी-अधिकारी स्वयं की व्यय से नाश्ता व भोजन कर सकें सहित अन्य विषयों पर ठोस आश्वासन दिया गया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक ने बताया कि निर्वाचन कार्य में मतदाता मित्र के रूप में कार्य करने वाले एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयं सेवक, मतदाता मित्रों को प्रोत्साहित करने प्रशस्ति पत्र प्रदान करने कलेक्टर ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, जिला उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, जिला संगठन मंत्री सत्य प्रकाश खांडेकर, प्रचार-सचिव बैसाखू राम वरकड़े, जिला पदाधिकारी जयकुमार कमल, राधे मोहन तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पाली नागेंद्र मरावी, संकुल अध्यक्ष रमेश जांगड़े, प्रताप सिंह राजपूत, पाली ब्लॉक कोषाध्यक्ष रवि चंद्रा, ओमकार साहू, रामकृष्ण पटेल आदि उपस्थित रहे।

Spread the word