खुदाई के दौरान घर में सांप निकलने से मचा हड़कंप
कोरबा। रिसदी बस्ती के एक घर में खुदाई के दौरान फावड़ा चलाते समय एक सांप निकला। सांप को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मकान मालिक ने सांप मिलने की सूचना स्नेक कैचर को दी। स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को निकाला और सुरक्षित जंगल में छोड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
मकान मालिक राजेश यादव ने बताया कि घर पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है जहां मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक खुदाई करते समय एक नाग सांप निकल गया, जिसे देख सभी घबरा गए। मकान मालिक ने बताया कि सांप कभी बिल में घुस जाता तो कभी निकल कर बाहर आ जाता था। सांप को देख सब डरे-सहमे हुए थे। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि मौसम का मिजाज बदलने के कारण सांप निकलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसे सीजन में सांप काफी खतरनाक रहते हैं, जिसके काटने से मौत भी हो जाती है। नाग सांप काफी खतरनाक था, जिसे समय रहते रेस्क्यू किया गया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस दौरान शहर के साथ गावों में भी वन्य जीव जन्तु संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखने को मिला। दरअसल सांप के रेस्क्यू के बाद एक महिला ने कहा ‘सांप दिखी ता झन मारिहा, जितेंद्र भैया ला फोन करिहाÓ यह बतलाता है कि लोगों में जागरूकता आई है।