July 15, 2024

नहीं मिली मजदूरी, मजदूरों को होली रहेगी फीकी

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत कसनिया डिपो में कार्यरत मजदूरों को लगभग 6 से 8 माह का मजदूरी नहीं मिली है। ऐसे में मजदूरों की होली फीकी रह जाएगी। इससे मजदूरों के लिए परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। बच्चों की स्कूली की फीस सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वनमंडल कटघोरा के अंतर्गत कसनिया डिपो में विभिन्न कार्यों के लिए दैनिक वेतन पर मजदूरों की नियुक्ति की गई है। मजदूरों को विगत 6 से 8 माह का मजदूरी नहीं मिला है। मजदूरों का कहना है कि मजदूरी का भुगतान नहीं होने से कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा है। घर में राशन भी उधार से आ रही है। अब राशन दुकान संचालकों ने पुराने राशन का रुपये का भुगतान करने की बात कह रहे हैं। इधर बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। नजदीक ही होली पर्व है, लेकिन मजदूरों के पास रुपये नहीं होने से इस बार उनकी होली फीकी रहने वाली है। बताया जा रहा है कि पसान, चैतमा, एतमानगर, जटगा, केंदई, पाली, कटघोरा के मजदूरों को 6 से 8 माह का मजदूरी भुगतान नहीं हो सका है। मजदूरों ने होली से पूर्व वेतन भुगतान की मांग की है।

Spread the word