October 2, 2024

कलेक्टोरेट के कार्यालय में लगी आग, मशक्कत बाद पाया गया काबू

कोरबा। सोमवार की सुबह कलेक्टोरेट कार्यालय खुलने के बाद अधिकारी-कर्मचारियों का आना लगा हुआ था। इस बीच अचानक एक कार्यालय में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
कलेक्टोरेट भवन के डिप्टी कलेक्टर के चेंबर में अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते धुंआ आग के रूप में तब्दील हो गया। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने आग बुझाई। आग लगने की घटना के दौरान कलेक्टोरेट में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित रही। इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि कलेक्टोरेट में डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के कक्ष में सोमवार को अचानक एसी का स्वीच ऑन करने के कुछ मिनट पश्चात अचानक से स्पार्किंग हुई और आग लग गई। जिसे कलेक्टोरेट के कर्मचारियों ने तत्काल नियंत्रित कर बुझा ली। आग से किसी प्रकार के सरकारी दस्तावेज नहीं जला है और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है। बताया गया है कि एसी पुरानी थी।

Spread the word