November 25, 2024

फैमिली काउंसलिंग का आयोजन, बचाव के बताए गए उपाय

कोरबा। गेवरा परियोजना में खान सुरक्षा संबंधित फैमिली काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत गेवरा खदान में कार्यरत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को खदानों की विभिन्न उत्पादन संबंधित गतिविधियों से भली-भांति अवगत कराया और खदानों के संभावित खतरों के बारे में बताया गया। साथ ही साइलो द्वारा रैक लोडिंग डंपर, डोजर, सावेल, ड्रिल और ग्रेडर के संचालन के बारे में व्यू प्वाइंट से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) तथा फैमिली काउंसलिंग के महत्व के बारे में समझाया गया और इस बात पर जोर दिया गया कि परिवार के सदस्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कर्मचारी ड्यूटी के लिए घर छोड़ने से पहले अपने पीपीई को कार्यस्थल पर ले जाएं। फैमिली काउंसलिंग में एसईसीएल और गेवरा परियोजना के बारे में बुनियादी जागरूकता पर उपस्थित परिवार के सदस्यों के लिए एक त्वरित क्विज सत्र आयोजित किया गया था जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। खदानों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के परिजनों से सुझाव मांगे गये। कार्यक्रम का समापन परिवार के सदस्यों के फीडबैक सत्र के साथ हुआ। उक्त कार्यक्रम एसके मोहंती क्षेत्रीय महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र, अशोक कुमार महाप्रबंधक गेवरा परियोजना, अजय बेहेरा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एवं सुनील प्रसाद खान प्रबंधक गेवरा परियोजना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Spread the word