January 11, 2025

परला में घुसा हाथी, पटाव में दुबके रहे 3 ग्रामीण

0 वनकर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई जान
कोरबा।
कटघोरा वनमंडल के परला गांव में देर रात घुसे एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने मकान को ध्वस्त कर दिया। मकान में मौजूद लोगों ने पटाव में छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई। ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहे वनकर्मियों ने इसकी सूचना पर गांव पहुंचकर हाथी को खदेड़ा और ग्रामीण की जान बचाई।
देर रात हाथी गांव में घुस गया। उस दौरान माता-पिता और बेटा सो रहे थे। आहट सुनकर बेटे की नींद खुली तो देखा कि आंगन में दंतैल हाथी आ धमका है। बाहर भागने का कोई रास्ता नहीं था। घबराए बेटे ने अपने बूढ़े माता-पिता को लेकर घर के पटाव में चढ़ गया। मामला कटघोरा वनमंडल के परला गांव का है। मौत के डर से लोग करीब 1 घंटे तक घर के पटाव में ही दुबके रहे। सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा। वनकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर किसी तरह हाथी को घर से बाहर खदेड़ा और वहां फंसे परिवार की जान बचाई। घर से बाहर निकलकर जंगल को ओर जाते हुए हाथी का वीडियो थर्मल ड्रोन कैमरे में कैद हो गया है।

Spread the word