November 25, 2024

सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल हरदीबाजार में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य अनिल टंडन उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस तरह का आयोजन बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ कला के प्रतिभा को दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है।
जनपद सदस्य ने बताया बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। आने वाले समय में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूट पाए इसके लिए प्रयास करना है। बच्चों को शासन की ओर से चलाए जा रहे कंपटीशन एग्जाम में परीक्षा दिलाने के लिए सेंट पॉल कान्वेंट स्कूल में विशेष रूप से तैयारी कराया जाता है। उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला मंत्री नरेश टंडन, सरपंच पति युवराज सिंह कंवर, नोडल अधिकारी जी.एस. कंवर, दिलहरण भार्गव, मनहरण भास्कर, राज ओग्रे, शत्रुघ्न ओग्रे, अनुज जांगड़े, बसंत चौहान, संस्था प्रमुख हेमंत भास्कर, शिक्षक-शिक्षिकाएं, समस्त पालक एवं बच्चे उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। अंग्रेजी में बच्चों का प्रदर्शन काफी शानदार था। सामाजिक एकता, सोसल मीडिया, एसिड अटैक जैसे मुद्दों पर भी बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। आशीष मरार, भुपेशवरी, स्तुति, सिद्धार्थ, शिक्षा पटेल एवं अन्य बच्चों को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Spread the word