January 11, 2025

आई लव कोरबा का बोर्ड क्षतिग्रस्त, शहर की सुंदरता को लग रहा ग्रहण

कोरबा। नगर निगम ने शहर की सौंदर्यता के लिए लाखों रुपये खर्च कर जगह-जगह लाइट वाली आकर्षक आई लव कोरबा का बोर्ड लगाया गया है, लेकिन इसके देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गई है। घंटाघर और सीएसईबी चौक पर लगाए गए बोर्ड उखड़ गए हैं। इसके अलावा फौव्वारे भी लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं। इसके बाद भी इसके मरम्मत व दुरूस्ती पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह शहर का मुख्य मार्ग है।
गौरतलब है कि पहले कुछ ही हिस्से की बोर्ड खराब थी, लेकिन जिम्मेदार ने समय पर इसके सुधार पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण अब धीरे-धीरे यह सभी अक्षर के बोर्ड खराब और क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। यहां पहुंचे वाले लोगों को निराशा हो रही है। यह स्थिति तब है जब नगर निगम के पास क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं है।

Spread the word