November 25, 2024

बोईदा हायर सेकेंडरी विद्यालय ने किया प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा व भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम प्रेरणा के तहत व प्राचार्य लखन लाल बंजारे के निर्देशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निहारिका ईम्मानुएल, राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बोईदा के प्रमुख मार्गदर्शन पर व छात्र-छात्राओं में उनके अंदर क्षमता विकास हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों का पेंटिंग, निबंध, कविता लेखन, कहानी लेखन, गायन व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रजनी विश्वकर्मा, अवधा पोर्ते, दुर्गा मरावी, मुस्कान ओग्रे, महिमा यादव, देवेंद्र कुमार पटेल, राकेश कुमार पटेल ने सहभागिता निभाते हुए योगदान दिया। इस मौके पर संजय कुमार पांडे, पुरषोत्तम देवांगन, वीरेंद्र कुर्रे, भारती सिंह तोमर, सुनील कुमार मिश्रा, सेत कुमार सांड, परमेश्वर राम मराठा, किरण जांगड़े उपस्थित रहे। विद्यालय स्तर से चयनित छात्र-छात्राएं जिला में, जिला से चयनित राज्य में व राज्य से चयनित छात्र-छात्राएं गुजरात प्रांत के वडनगर जायेंगे जिससे विद्यार्थियों के अंदर वह समस्त क्षमता व गुण विकसित होंगे जिसकी सख्त आवश्यकता है।

Spread the word