January 11, 2025

नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर में लगभग 170 लोगों ने करवाई जांच

0 कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी पहुंचे शिविर, कराया चेकअप
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
बस स्टैंड हरदीबाजार में नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन श्रीराम मेडिकल स्टोर व जय मां पैथोलैब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक किया गया। शिविर में खूनी बांदी बवासीर, भगंदर, फिशर आदि गुदा रोग, वात रोग, चर्म रोग, लकवा, तिल, मस्सा, गुरु, साइटिका, एड़ी दर्द, जोड़ों का दर्द, बीपी एवं शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। साथ ही शुगर की दवा भी नि:शुल्क प्रदान की गई। शिविर का 170 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. आर.जी. साहू (एम डी) ने सेवा दी। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी शिविर पहुंचे और उन्होंने बीपी चेकअप कराया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन व ग्रामीण क्षेत्र में एमडी डॉ. साहू, डॉ. शैलेन्द्र सिंह चर्मरोग विशेषज्ञ की उपस्थिति से उनके अनुभव का लाभ क्षेत्र के ग्रामीण ले रहे हैं। इसके लिए श्रीराम मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कान्हा गुप्ता बधाई के पात्र हैं, जो समय-समय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहते हैं।
वहीं डॉ. साहू ने सुझाव दिया कि आज के समय में प्रत्येक इंसान की दिनचर्या बिगड़ी हुई है। चाहे खान-पान हो या सोना, सभी को आज की स्थिति में सुबह जल्दी उठकर 3-5 किमी पैदल चलना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा प्रकृति चीजें खाएं, सुपाचय खायें, नये चावल, नये अनाज न खायें। पुराना खायें, समय पर सोएं और उठें। मीठा का सेवन कम करें, मेहनत करें, शरीर से पसीना बहाएं, एक अच्छी नींद, अच्छा भोजन, अच्छा पाचन, सुबह पैदल चलना इसे दैनिक जीवन में अपनाएं। इससे निश्चित ही आप तरोताजा व स्वस्थ रहेंगे। गांव व आसपास के क्षेत्र से लगभग 170 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में पाली जनपद के सभापति मुकेश जायसवाल, छोटेलाल पटेल, भुनेश्वर राठौर, मन्नू सांई राठौर, श्रवण यादव, निखिल राठौर, हीरालाल अहीर, चैतराम बघेल सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the word