November 25, 2024

सड़क हादसे में तीन की मौत, चक्काजाम

0 रूमगड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ हादसा
कोरबा।
जिले में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करती रही। हादसा बालको थाना क्षेत्र के रूमगड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ है।
सड़क हादसे में बेलगरी निवासी माधव प्रसाद केवट पिता लक्ष्मण केवट(47), केरेबंधा निवासी झगर साय केवट (53) और सीतामढ़ी निवासी लीलाधर केवट (45) की जान गई है। ये तीनों बाइक में सवार होकर बालको से कोरबा सीतामढ़ी वापस लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीनों लोग बालको क्षेत्र के रहने वाले थे। वे किसी काम से दर्री की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे और हाइवा उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक व्यक्ति के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गुस्साए लोग सड़क पर देर रात तक चक्काजाम कर हंगामा करते रहे। लगभग दो से ढाई घंटे तक चक्काजाम चलता रहा।
पुलिस प्रशासन और मृतक के परिजन के बीच मुआवजे के लिए बातचीत हुई जिसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ। लोगों ने भारी वाहनों की आवाजाही पर कंट्रोल करने और ब्रेकर की मांग की। वहीं, हाइवा चालक की गिरफ्तारी की मांग भी की गई।

Spread the word