December 27, 2024

चोरी के केस में पकड़ाया कोरबा का आरोपी सिम्स से भागा

कोरबा। रेलवे की संपत्ति चोरी के केस में गिरफ्तार कोरबा का आरोपी इलाज के दौरान सिम्स से भाग गया। उसने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और हेड कॉन्स्टेबल को चकमा देकर फरार हो गया। आरपीएफ ने उसे रेलवे का सामान चोरी करते पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद जेल ले जाते समय उसने तबियत बिगड़ने का झांसा दिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने जांच के दौरान रेलवे का सामान पार करते हुए कोरबा के मोतीसागरपारा निवासी संतोष स्वीपर (40) को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद उससे रेलवे का सामान भी बरामद किया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया। इस दौरान प्रधान आरक्षक आईपी दुबे और रामविलास उसे जेल लेकर गए। इस दौरान उसने शराब पीने की बात कही और सीने में दर्द होने का बहाना बनाया। इसके बाद प्रहरी ने उसे जेल में लेने से इनकार कर दिया। लिहाजा आरपीएफ के जवानों ने उसे इलाज के लिए सिम्स के आईसीयू में भर्ती कराया। इस दौरान जवान उसकी पहरेदारी कर रहे थे। बुधवार को आरोपी ने सिम्स अस्पताल में टॉयलेट जाने की बात कही। इस पर प्रधान आरक्षक उसे वहां तक लेकर गया। इस दौरान वह दूसरे रास्ते से भाग निकला। उसके फरार होने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवानों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई। उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Spread the word