November 25, 2024

नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श व उपचार शिविर 19 को: डॉ नागेंद्र

0 आयुर्वेद के सभी विभागों के अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा परामर्श लाभ
कोरबा। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य व शिव औषधालय के संस्थापक स्व. पंडित विद्याधर शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति और शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में वृहद निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श, उपचार शिविर श्री शिव औषधालय फेस 2 में 19 अप्रैल को प्रातः: 10 से 2 बजे तक आयोजित किया गया है। जिसमे आँख, नाक, कान, गला, दंतरोग, चर्म रोग, गुदरोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, वात रोग, श्वास रोग आदि सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श व उपचार आयुर्वेद के सभी विभागों के अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।
उक्त जानकारी मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के कार्यकारिणी सदस्य व संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने प्रेस क्लब के तिलक भवन में प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा उनके दादा पंडित विद्याधर शर्मा ने नर सेवा ही नारायण सेवा है ऐसे पवित्र उद्देश्य को लेकर शिव औषधालय नामक आयुर्वेद संस्थान की स्थापना की। जिसके माध्यम से न केवल रोगोपचार किया जाता है, अपितु जीवन के उद्देश्यों को बताकर स्वस्थ जीवन जीने की कला भी सिखाई जाती है। जो कि आयुर्वेद का प्रयोजन भी है। हम भी नर सेवा नारायण सेवा को अपना ध्येय बनाकर उनके बताये मार्ग पर निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। इसी तारतम्य में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर वृहद निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें रायपुर के ख्यातिलब्ध दंत चिकित्सक डॉ. विकास अग्रवाल विशेष रूप से अपनी सेवाएं देने आ रहे हैं। जो सभी प्रकार के दांत के रोगों का इलाज करने के साथ-साथ ऐसे दंत रोग जिनके दांत सड़ गया हो, दर्द रहता हो, निकलवाना चाहते हो, पर शुगर, बीपी या अन्य कारणों से नहीं निकलवा पा रहे हों, उनके दांतों को बिना किसी एनेस्थीसिया, बिना किसी दर्द के आयुर्वेद की विशेष विधा जालंधर बंध द्वारा निकालेंगे। शिविर में बीएमडी मशीन द्वारा अस्थि खनिज घनत्व 2000 मूल्य की निशुल्क जांच दिल्ली के टेक्नीशियन द्वारा की जायेगी। मरीजों की रक्त शर्करा तथा हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क की जायेगी। साथ ही आंखों की जांच निशुल्क कर चश्मे का नंबर का कार्ड बनाकर दिया जायेगा। शिविर में निशुल्क औषधि, परामर्श एवं उपचार के साथ स्वास्थ्य पुस्तिका दी जायेगी। शिविर में दंत रोग, आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य, गुदरोग विशेषज्ञ, सिकलिंग रोग, स्त्री रोग, त्वचा रोग के चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित होकर शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

Spread the word