स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मतदान हेतु ली सामूहिक शपथ लेकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मानव श्रृंखला, रैली, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन व निबंध प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर सतत् रूप से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
जनपद पंचायत कटघोरा के शुभ-सबेरा महिला संकुल संगठन बतारी में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। महिलाओं के द्वारा लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु सामूहिक शपथ ली गई।
0 स्काउट गाइड ने डोर-टू-डोर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय एवं जिला मुख्य आयुक्त मो. सादिक शेख भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मार्गदर्शन में बीते दिवस रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम की लीडर उत्तरा मानिकपुरी के रेंजर्स ने रंगोली एवं शॉर्ट वीडियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही सनराइस स्कूल कृष्णा नगर कोरबा की प्राचार्या पूर्णिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। स्काउट गाइड ने कृष्णा नगर के हर घर जा कर मतदान करने हेतु अपील की एवं लोगों को जागरूक किया।