जिले में होम वोटिंग 27 व 28 अप्रैल को
0 कोरबा व रामपुर विधानसभा के अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं का आज कराया जाएगा मतदान
0 होम वोटिंग के लिए गठित मतदान अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर दिनेश नाग द्वारा शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत जिले में दिव्यांग मतदाताओं और 85 साल से ऊपर के मतदाताओं के होम वोटिंग हेतु गठित मतदान अधिकारियों का बैठक लिया गया। इस दौरान एसडीएम कोरबा श्रीकांत वर्मा, डिप्टी कलेक्टर गौतम सिंह, डीपीएसओ मोहन कंवर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, होम वोटिंग हेतु गठित सेक्टर अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में अपर कलेक्टर नाग ने बताया कि होम वोटिंग हेतु प्रारूप 12 (घ) में आवेदन करने वाले अनुपस्थित श्रेणी के अंतर्गत कोरबा जिले में कुल 127 मतदाताओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनके मतदान कराने के लिए कुल 14 मतदान दलों की नियुक्ति की गई है एवं 3 दल रिजर्व रखे गए है। उन्होंने बताया कि जिले में होम वोटिंग की प्रकिया 27 व 28 अप्रैल को की जाएगी, जिसके अंतर्गत 27 अप्रैल को विधानसभा कोरबा एवं रामपुर में मतदान अधिकारियों द्वारा होम वोटिंग कराई जाएगी एवं 28 अप्रैल को विधानसभा कटघोरा एवं पाली-तानाखार में अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को होम वोटिंग कराई जाएगी।
एसडीएम वर्मा ने उपस्थित सभी मतदान अधिकारियों को विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता समझाकर होम वोटिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी देते हुए कुशलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि मतदान दल चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराएंगे। मतदाता का परिचय पत्र एपिक कार्ड या अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के द्वारा पहचान सुनिश्चित कर मतदाता को मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी। मतदाता अपने पसंद के अभ्यर्थी के सामने निशान लगाकर मतदान करेगा।
0 27 अप्रैल से जिले में प्रारंभ हो रही होम वोटिंग
विधानसभा कोरबा एवं रामपुर में 27 अप्रैल 2024 को होने वाले होम वोटिंग कार्य 9 टीम द्वारा पूर्ण किया जाएगा, जिसमें कोरबा हेतु 4 दल एवं रामपुर हेतु 5 दल का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक-एक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिसकर्मी एवं वीडियोग्राफर होंगे। कोरबा एवं रामपुर विधानसभाओ हेतु मतदान दलों को 27 अप्रैल को सुबह जिला कार्यालय से मतदान सामग्री वितरण कर होम वोटिंग हेतु रवाना किया जाएगा।