January 10, 2025

मेन रोड हरदीबाजार में श्याम भजन में ने बांधा समां, भक्त हुए भाव विभोर

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
मेन रोड हरदीबाजार में जगदीश अग्रवाल की ओर से बुधवार को श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया था। सर्वप्रथम हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा खाटूश्यामजी का दरबार सजाया गया। उपस्थित सभी भक्तों ने आरती कर बाबाजी का ज्योति दर्शन कर जयकारे लगाते हुए आशीर्वाद लिया। सक्ती से आये श्याम भजन गायक अभिषेक गर्ग ने अपने भजनों से सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं बिलासपुर से आई श्याम भजन गायिका रुचिका तिवारी ने अपने मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से भागवताचार्य गुरुदेव नारायण महाराज अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे। वहीं कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, थापा बाई अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, चुलेश्वर राठौर, श्यामू जायसवाल, रितेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विनोद उपाध्याय, राजाराम राठौर, प्रमोद राठौर, डॉ. विजय राठौर, कन्हैया राठौर, दिलीप राठौर, सुरेश राठौर, ब्रह्मानंद राठौर, नरेश राठौर, जेपी तिवारी, दीपक राठौर, जितेन्द्र राठौर, मोना राठौर, सत्या कंवर, घनश्याम जायसवाल, कमलेश जायसवाल, हरिशंकर पटेल, बलदेव यादव, ऋषि उपाध्याय, महेंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र व ग्रामवासी श्याम भजन में शामिल हुए।

Spread the word