November 24, 2024

कॉम्पलेक्स में जगह कम, पार्किंग भी नहीं हुआ शुरू, पावर हाउस रोड पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ी

कोरबा। पावर हाउस रोड पर चार निजी कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। इसमें पार्किंग की सुविधा तो है, लेकिन जगह कम होने के कारण ज्यादा गाडियां खड़ी नहीं होती। लोगों को सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना पड़ता है। पूर्व में नगर निगम की ओर से करोड़ों खर्च कर नहर चौक के पास सिंचाई विभाग की जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है, लेकिन अब तक पार्किंग चालू नहीं हुआ है। पार्किंग भवन धीरे-धीरे खंडहर हो रहा है, लेकिन नगर निगम इसे चालू कराने में रूचि नहीं ले रहा है।
ऊर्जाधानी की सड़कों पर यातायात का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन शहर में पार्किंग स्थलों की संख्या नहीं बढ़ रही है। गाड़ियां नो पार्किंग जोन में पार्क करना पड़ रहा है। निगम का गठन हुए कई साल बीत गए हैं। इस अवधि में पार्किंग स्थल का विकास नहीं हुआ है। शहर के बीच स्थित पावर हाउस रोड पर ट्रैफिक की समस्या सबसे गंभीर है। शाम होते ही मार्ग पर अव्यवस्था होने लगती है। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग से व्यवस्था चरमरा रही है। ट्रैफिक जाम हो रही है। मुख्य मार्ग पर वाहन पार्किंग के लिए कहीं भी जगह चिन्हित नहीं है। ओवर ब्रिज से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक पार्किंग सुविधा नहीं होने से दुकान संचालक के साथ खरीदार भी परेशान होते हैं। कारोबार तो प्रभावित होता ही है हादसे की आशंका भी बनी रहती है। पावर हाउस मार्ग पर कही भी गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था निगम नहीं कर पाया। निगम की अदूरदर्शी नीति लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।

Spread the word