November 24, 2024

बोईदा रासेयो स्वयंसेवकों ने मतदाता मित्र के रूप में किया अतुलनीय कार्य

0 शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य प्राप्त करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया
कोरबा।
बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में मतदाता मित्र के रूप में अतुलनीय कार्य किया है।
इकाई के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने मतदान दिवस को शासन प्रशासन के विशेष निर्देशन व आदेश में बोईदा, सरईपाली, सिरली, झांझ, कसियाडीह, चोढ़ा, अंडीकछार, रामपुर, उतरदा मतदान केंद्र में आने वाले सभी मतदाता अंधे शिथलांग, दिव्यांग, वृद्ध, शारीरिक अक्षमता दर्शाने वाले सभी मतदाताओं को मतदान कराया। स्वयंसेवकों ने अतुलनीय सेवा देते हुए ऐसे मतदाता जो शारीरिक रूप से अक्षम थे उन्हें व्हीलचेयर द्वारा व हाथ पड़कर व सहयोग, सेवा प्रदान करते हुए मतदान कराया। साथ ही शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु लगातार व सतत् मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया।

मतदाता मित्र के रूप से आरती पटेल, प्रतीक्षा गेंदले, पुष्पा पटेल, टीसा मरावी, वीरेंद्र कुमार यादव, लकेश्वर प्रसाद श्रीवास, महेश्वरी पटेल, निर्मला ओग्रे, दिव्या कंवर, रितु पटेल, नंदिनी ओग्रे, सरस्वती पटेल, अंजू रानी, भूपेश पटेल व आदेशित समस्त स्वयंसेवकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्य में राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सराहनीय रहा।

Spread the word