January 7, 2025

पिकअप ने कार को मारी ठोकर, बाल-बाल बचा चालक

कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र के गुरसियां के पास पिकअप ने कार को ठोकर मार दी। हादसे में कार में सवार बाल-बाल बच गए। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने बताया कि बिलासपुर जिले के एमजी ग्रीन होम्स कॉलोनी उसलापुर निवासी डॉ. श्रुति थवाईत कोरिया के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। बुधवार को वह परिवार के साथ कार क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 1042 से कोरिया से बिलासपुर जा रहे थे। शाम लगभग साढ़े पांच बजे गुरसियां के पास स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 12 बीबी 7393 के चालक ने उसकी कार को ठोकर मार दी। हादसे में श्रुति की कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि एक बच्चे को मामूली चोट आई है। स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक की गाड़ी को रोकवाया। उसका नाम पूछने पर वह अपना नाम गनियारी चोरभ_ी निवासी सतीश यादव बताया, जबकि वाहन स्वामी का नाम धर्मेंद्र कुमार बताया है। पुलिस ने मामले में आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। इसी तरह कटघोरा थाना क्षेत्र के कोर्ट के मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में ग्राम धवईपुर निवासी राजेंद्र सिंह कंवर (40) घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Spread the word