November 24, 2024

ब्लास्ट-फ्री तकनीक से कोयला खनन का ईएसी कोल कमेटी ने लिया जायजा

0 गेवरा मेगा परियोजना का किया दौरा
कोरबा।
ईएसी कोल कमेटी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने गेवरा मेगा परियोजना का दौरा किया। टीम ने ब्लास्ट-फ्री तकनीक से कोयला खनन का जायजा लिया। पौधरोपण सहित अन्य पर्यावरणीय पहलुओं की समीक्षा की।
एसईसीएल दौरे के दूसरे दिन ईएसी (कोल) कमेटी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सदस्यों डॉ. शरद सिंह नेगी आईएफएस (रिटा.) चेयरमैन ईएसी (कोल), प्रोफ. श्याम शंकर सिंह सदस्य ईएसी (कोल) एवं अमित वशिष्ठ सदस्य सचिव ईएसी (कोल) द्वारा एसईसीएल की गेवरा मेगापरियोजना का दौरा किया गया। कमेटी के सदस्यों ने सबसे पहले व्यू-पॉइंट से खदान की खनन गतिविधियों का जायजा लिया। खदान में उतरकर सदस्यों द्वारा ब्लास्ट-फ्री रिपर तकनीक से ओबी निष्कासन की प्रक्रिया देखी। साथ ही सरफेस माइनर की मदद से पर्यावरण-हितैषी रूप से कोयला खनन देखा एवं सराहना की। दौरे के दौरान कमेटी के सदस्यों ने एसईसीएल में पहली बार मियावाकी पद्धति से हो रहे पौधरोपण कार्य की जानकारी ली। साथ ही गेवरा क्षेत्र की नर्सरी एवं पर्यावरण लैब का भी भ्रमण किया। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसके मोहंती एवं मुख्यालय से बीके जेना महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (पर्यावरण एवं वन) सदस्यों के साथ रहे।

Spread the word