January 7, 2025

बालको पुलिस ने 4 दोपहिया के साथ दो बाइक चोरों को पकड़ा

0 गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोरबा।
बालको पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य को पकड़ा है। उनके पास से 4 दोपहिया जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में आकाश भिंगराज पिता सहदेव भिंगराज (20) अजाद नगर बालको और राकेश बघेल उर्फ रक्का पिता स्व. सुखदेवानंद बघेल (21) क्वा. नंबर ए 596 बालको शामिल हैं।
प्रार्थी विरेंद्र कुमार खुंटे निवासी अंबेडकर चौक के पास भदरापारा बालको ने थाना में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालको कंपनी के अंतर्गत ठेका कंपनी एल एंड टी में हेल्पर के पद पर काम करता है। 21 अप्रैल को वह अपने मोटर साइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 12 एडी 7882 को लेकर ड्यूटी हेतु बालको प्लांट के प्रोजेक्ट गेट के पास स्थित पार्किंग में प्रात: 8.30 बजे खड़ा करके हैंडल लॉक करके प्लांट अंदर ड्यूटी करने चला गया। ड्यूटी समाप्त होने के बाद शाम 6.20 बजे आकर देखा तो उसकी उक्त मोटर साइकिल वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया। पेट्रोलिंग गस्त दौरान उक्त चोरी गये मोटर साइकिल में एक व्यक्ति जिसने अपना नाम पूछने पर आकाश भिंगराज बताया, उसके साथ एक अन्य मोटर साइकिल प्लेटिना में राकेश बघेल उर्फ रक्का नाम का लड़का मिला। जिनसे उक्त गाड़ियों के संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला। उक्त गाड़ियों के काजगात भी उनके पास नहीं थे, जो उक्त दोनों को तलब कर थाना लाया गया। जिनसे स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा मिलकर 3 मोटर साइकिल एवं 1 स्कूटी को अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग स्थान से चोरी करना बताया। उनके पास से 3 मोटर साइकिल एवं 1 स्कूटी बरामद किया गया। दोनों आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Spread the word