November 24, 2024

कुसमुंडा थाना के वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

0 इमलीछापर रोड में मिला था बेहोशी की हालत में
कोरबा।
कुसमुंडा थाना में ड्राइवर का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। रविवार रात युवक को बेहोशी की हालत में इमलीछापर रोड पर पाया गया था। इसके बाद इमलीछापर चौक से डायल 112 की टीम ने भिलाईखुर्द के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने अनहोनी होने की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक गेवरा बस्ती निवासी रोहित सिंह (37) कुसमुंडा थाना में गाड़ी चलाता था। रविवार की शाम को ड्यूटी जाने के नाम से घर से निकला हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि धूप के कारण वह मूर्छित होकर गिर पड़ा होगा। रोहित रात में बेहोशी की हालत में इमलीछापर रोड पर पाया गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना लोगों ने डायल 112 को दी। रोहित को ईमलीछापर चौक से 112 की टीम ने पहले भिलाई खुर्द स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ते देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां युवक की मौत हो गई।
मृतक के परिजन का कहना है कि रात में खाना खाने के लिए आने की बात कहकर शाम को निकला था। इसके बाद पत्नी को फोन कर खाना बनाने के लिए कहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद फोन पर परिजनों को जानकारी मिली कि उसकी हालत खराब है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंच परिजनों ने घटनाक्रम की जानकारी ली। परिजनों को भी नहीं पता कि उसकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। परिजनों ने बताया कि रोहित की शादी को 5 साल हो गए हैं। पत्नी और माता-पिता के अलावा दो भाई हैं। शादी के बाद से उनके बच्चे नहीं है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Spread the word