November 24, 2024

घर और जंगल में छिपा कर रखी थी मोटर साइकिल, पकड़ा गया बाइक चोर

कोरबा। कटघोरा पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी आशीष मनहर ग्राम कामता थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा को जेल दाखिल कराया है।
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा एवं एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर ने थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी को निर्देशित करते हुए कटघोरा व आसपास के क्षेत्र में हुई मोटर साइकिल की चोरी की पतासाजी व बरामदगी हेतु टीम गठित करते हुए सघन जांच करने कहा। मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने कटघोरा क्षेत्र से बीते 12 मई को चोरी हुए मोटर साइकिल होंडा लियो चलाते हुए व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो स्वयं को ग्राम कामता थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा का निवासी आशीष मनहर होना बताया। जो बिलासपुर, कोरबा, कटघोरा क्षेत्र से मोटर साइकिलों की चोरी कर 2 मोटर साइकिल शिवरीनारायण अपने घर में तथा 4 मोटर साइकिल अमलडीहा के जंगल मे छुपा कर रखना तथा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया। आरोपी की निशानदेही पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 हीरो डीलक्स, 1 हीरो पैशन प्रो, 1 होंडा शाइन, 1 होंडा लियो कुल 7 मोटर साइकिल बरामद कर आरोपी पर विधिवत कार्रवाई कर न्याययिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।

Spread the word