November 24, 2024

25 मई से होगी नौतपा की शुरुआत, भीषण गर्मी के साथ बूंदाबांदी के भी आसार

कोरबा। दो दिन से रुक-रुककर बूंदाबांदी से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल गई थी। इसके बाद पुन: रविवार को बारिश हुई। दोपहर में ऐसे में धूप के कारण लोगों ने घर में ही रहकर समय बिताया। वहीं इस बार नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है, जो 2 जून तक रहेगा। ज्योतिष गणना की मानें तो नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं व बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
पंडितों के अनुसार 24 मई की रात 3.15 बजे सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसी के साथ नौतपा शुरू हो जाएगा। जब भी सूर्य जेठ माह में चंद्रप्रधान रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो सूर्य की तेज गर्मी और चंद्र की आर्द्रता का योग बनता है। इससे भीषण गर्मी तथा कम दबाव का क्षेत्र बनता है। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की स्थिति बनती है। पंडितों के अनुसार ज्येष्ठ मास में आद्रा नक्षत्र के बाद 10 दिन तक गर्मी पड़ती है, तो वर्षा का योग अच्छा रहता है। इसी महीने आद्रा नक्षत्र है। इसके बाद अगले 10 दिन तक नक्षत्र की स्थिति ऐसी है। इस साल 56 दिनों की बारिश के आसार हैं। मौसम की जानकारों का कहना है कि केरल में एक दिन पहले मानसून पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि इस साल मानसून छत्तीसगढ़ में 15 जून से पहले पहुंच सकता है। अगले 24 घंटे में उत्तरी एवं मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

Spread the word