December 24, 2024

फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर चालकों पर नहीं हो रही कार्रवाई

कोरबा। ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही पर कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है। नियमों को ताक पर रख कर फर्राटे भरने वाले ट्रैक्टर चालक दिन भर में कई बार जहां ट्रैफिक पुलिस तैनात रहते हैं वहां से गुजरते हैं, लेकिन कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा जाता।
शहर के बीच से ट्रैक्टर और मिनी ट्रक में रेत का परिवहन किया जा रहा है। बिना ढंके परिवहन से रेत गिरने के साथ उड़ती रहती है। इससे छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेत का कंकड़ उड़कर आंखों में पड़ रहा है। शहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं है, जहां से रेत परिवहन नहीं होता है। अब तो वीआईपी रोड में मिनी ट्रक भी दौड़ रहे हैं। उस पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती है। लोगों ने बताया कि रेत आंख में पड़ने के कारण उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ रहा है। पहले राखड़ का भी बिना ढंके ही परिवहन हो रहा था। इससे राखड़ उड़ते रहता था, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद तिरपाल ढंककर परिवहन हो रहा है। मगर इन ट्रैक्टर वालों को कौन समझाए।

Spread the word