राहगीरों को रास्ता भटका रहा है संकेतक बोर्ड
कोरबा। पतरापाली-कटघोरा एनएच पर पाली थाना के अंतर्गत स्थित डूमरकछार चौक के पास दिशा सूचक बोर्ड को गलत लगाया गया है। तीर का निशान उल्टी दिशा बताता है। इस कारण राहगीर, यात्रियों को परेशानी होती है।
दरअसल यहां एक दिशा सूचक बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें पोटापानी की ओर जाने के लिए लगी तीर का निशान दीपका की ओर बताता है। इसके साथ पतरापाली के लिए तीर का निशान सामने की ओर बताता है जो सही है। इन मार्ग के लिए बताने वाला तीर का निशान सही दिशा नहीं बता रहा है, बल्कि तीर का निशान उल्टी दिशा में ले जा रहा है। पोटापानी जाने के लिए लगा यह बोर्ड दीपका की तरफ इशारा करके बताया गया है। यहां तीर का निशान उल्टी दिशा की ओर जाने के लिए बताता है। डूमरकछार चौक पर स्थित चाय की दुकान चलाने वाले समाजसेवी बसंत गुप्ता बताते हैं कि गलत निशान होने से यात्रियों को परेशानी होती है। कई बार यात्री पूछताछ करते हैं और इसके लिए एनएचएआइ को दोषी ठहराते हैं। लोग कहते हैं कि नेशनल हाईवे अथारिटी को पहल कर इस भूल सुधार को दुरुस्त करना चाहिए।