प्रधान जिला न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू ने किया जिला जेल का निरीक्षण
कोरबा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार सोमवार 27 मई को सत्येन्द्र कुमार साहू प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं कु. डिम्पल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने जिला जेल कोरबा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला जेल के सभी बैरकों की जांच की गई। बंदियों को मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं पीने का स्वच्छ पानी, नहाने के लिये पानी, शौचालय की सुविधा, वॉशरूम, भोजन कक्ष, खाद्य सामग्री रखे जाने वाले कमरे का निरीक्षण किया गया। बंदियों की सुरक्षा के लिये पर्याप्त पुलिस बल है कि नहीं, जेल में निरूद्ध बंदियों का स्वास्थ्य के संबंध में जांच करने वाले मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की गई कि सभी बंदियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है कि नहीं। महिला बैरक में जाकर महिलाओं बंदियों तथा उनके साथ रहने वाले बच्चों के संबंध में जानकारी ली गई तथा जेल में बच्चों के लिये खेलने का सामान उपलब्ध है कि नहीं की जानकारी लिया गया। सहायक जेल अधीक्षक को मूलभूत सुविधाओं में होने वाले समस्या की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करने निर्देशित करते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक विज्यानंद सिंह उपस्थित थे।