आर्यन पब्लिक स्कूल में धर्म सेना की हुई बैठक, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा
0 धर्मांतरण, सदस्य बनाने, हनुमान चालीसा का पाठ करने, धर्म सेना की टोली बनाने सहित अन्य मुद्दों की किया गया विचार विमर्श
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। धर्म सेना पाली खंड की बैठक आर्यन पब्लिक स्कूल हरदीबाजार में हुई। इसमें धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर, बिलासपुर विभाग अध्यक्ष विष्णु पटेल, कोरबा जिला अध्यक्ष सकेत शर्मा ने धर्मांतरण व 2 लाख कार्यकर्ता दिसंबर माह तक गूगल फॉर्म भरने की चर्चा हुई। साथ ही दिसंबर माह तक दस हजार परिवार की घर वापसी एवं अवैध चर्च, मदरसा व अवैध तरीके से किए जा रहे धर्मांतरण पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा एक हजार स्थान पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने तथा इतने ही स्थान पर धर्म सेना की टोली बनाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से धर्म सेना के मंडल अध्यक्ष श्याम राठौर, कुसमुंडा मंडल अध्यक्ष दिवाकर कश्यप, कोरबा महानगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कोरबा विभाग प्रचार-प्रसार प्रमुख आशीष गोस्वामी, पाली ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद राठौर, हरदीबाजार मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण राठौर, हरदीबाजार मंडल महामंत्री सुरेंद्र राठौर, धर्म सैनिक, बजरंग यादव, पंकज कुमार, ओमकार, हरदीबाजार मंडल मीडिया प्रभारी गौरव राठौर, ग्राम सराईसिंगार अध्यक्ष बिट्टू राठौर, राजू केवट, शशिधर सोनी, प्रदीप पांडे, रामेश्वर यादव, दीपक पटेल, वासुदेव जायसवाल, कृष्णा शास्त्री, सुनील कुमार, वासुदेव, विजय राठौर, दिनेश खुटे, बजरंग यादव, पुरान भट्ट, चुनमुन राजभर, राहुल राठौर, रवि प्रजापति, हरीश साहू, आशीष पटेल, लक्ष्मीकांत, सोम चौहान, तिलक प्रजापति, दद्दू प्रजापति एवं सभी धर्म सैनिक सम्मिलित हुए।