July 4, 2024

गौमाता चौक के पास बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 यात्री चोटिल

कोरबा। कोल डस्ट के बाद अब राखड़ के साथ जीना कोरबावासियों की नियति बन गई है। राखजनित समस्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है और सड़क किनारे फेंकी जा रही और गिरकर बिखरी राख से उड़ता गुबार लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रही है। इसी वजह से 5 जिंदगियां खतरे में आ गई।
कोरबा-चांपा मार्ग पर गौमाता चौक के आगे तेज रफ्तार बस ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो चालक सोनू महंत ने बताया कि सीतामढ़ी वैष्णो दरबार निवासी पांच लोग ऑटो में सवार होकर कुदुरमाल भागवत कथा सुनने जा रहे थे। इसी दौरान गौ माता चौक के आगे जहां बड़ी मात्रा में राखड़ बिखरा हुआ है, वहां राख उड़ने से सामने कुछ दिखाई नहीं दिया और इसी दौरान सामने से आ रही बस के चालक ने ऑटो को टक्कर मार दिया। हादसे में ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया। बता दें कि इस स्थान पर यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी उड़ते राख के कारण चंद सेकेंड के लिए छाए अंधेरे में कई हादसे हो चुके हैं।

Spread the word